[t4b-ticker]

बीकानेर: कैंपर चालक की लापरवाही से बाइक सवार युवक घायल, मामला दर्ज

बीकानेर: कैंपर चालक की लापरवाही से बाइक सवार युवक घायल, मामला दर्ज

बीकानेर। काम से जा रहे एक व्यक्ति को कैंपर गाड़ी के चालक द्वारा टक्कर मारकर घायल करने का मामला सामने आया है। यह घटना जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र के रिड़मलसर सिपाहियान इलाके में 14 दिसंबर को दोपहर करीब 1 बजे हुई। इस संबंध में रिड़मलसर निवासी सलमान तंवर ने कैंपर चालक के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रार्थी ने बताया कि उसका जीजा बाइक से किसी काम के लिए जा रहा था। इसी दौरान कैंपर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण बाइक सवार सड़क पर गिर गया, जिससे उसके दोनों हाथों और पसलियों में गंभीर चोटें आईं। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp