हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आया युवक, दर्दनाक मौत

हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आया युवक, दर्दनाक मौत

खुलासा न्यूज बीकानेर। लूणकरणसर के पचारा उर्फ अमरपुरा में कृषि कार्य करते समय एक युवक की खेत में काम करते हुए मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसे करंट लग गया। इसके बाद परिजन युवक को लूणकरणसर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उस को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद कालू पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार पचारा उर्फ अमरपुरा के पास शुक्रवार को सुबह विनोद कुमार प्रजापत (25) काम कर रहा था। इसी दौरान किसी बिजली के तार या उपकरण की चपेट में आने से उसे जबर्दस्त करंट लगा। वो अचेत अवस्था में था, उसके परिजन उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद कालू थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली। खेत में कृषि कार्य करते विनोद कुमार प्रजापत (25) को हाई वोल्टेज करंट लगा था। जिससे वो गंभीर घायल हो गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक विनोद प्रजापत विवाहित था और उसके पत्नी के अलावा दो पुत्री व एक पुत्र है। वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |