बीकानेर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक का हाथ-पैर कटे, रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय हुआ हादसा

बीकानेर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक का हाथ-पैर कटे, रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय हुआ हादसा

बीकानेर। रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया। बता दें, तेज रफ्तार ट्रेन से कटकर इसके साथ ही युवक बहुत बुरी तरह घायल हो गया। जानकारी के अनुसार नोखा में शुक्रवार शाम को ओमप्रकाश (25) निवासी मयासर नोखा संभल पाता ट्रेन उसके हाथ व एक पैर के ऊपर से गुजर गई। जिससे उसके एक हाथ व एक पैर दोनों अलग हो गए। यह नजारा देख रहे लोगों के होश फाख्ता हो गए और मौके पर तमाशबीनों भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस को फोन किया गया व उपस्थित लोगों ने पुलिस को सूचना दी। तत्पश्चात घायल को नोखा पुलिस व रेलवे पुलिस एम्बुलेंस के सहारे इलाज के लिए नोखा की बागड़ी रेफरल अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर घायल की गम्भीर हालात देखकर बीकानेर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार मुकाम मैयासर निवासी ओमप्रकाश नायक शुक्रवार शाम को सलूण्डिया रोड़ पर स्थित रामदेवजी मंदिर रेलवे गेट के पास भटिंडा ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसका एक हाथ व एक पेर पूरी तरह कट गया। सूचना मिलने पर नोखा पुलिस के एएसआई संतराम व रेलवे पुलिस के एएसआई प्रदीपसिंह मौके पर पहुंचे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |