
21 वर्षीय युवक ने पशुओं के छपरे में जाकर लगाई फांसी






21 वर्षीय युवक ने पशुओं के छपरे में जाकर लगाई फांसी
खुलासा न्यूज़ । युवक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है। घटना देशनोक थाना क्षेत्र वार्ड नम्बर 4 पलाना में 11 अक्टूबर की शाम को 5 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में मृतक के चाचा रणजीतसिंह ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका 21 वर्षीय भतीजे महेन्द्र पुत्र मघाराम ने घर में बने पशुओं के छपरे में जाकर फांसी लगा ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


