Gold Silver

बहन की चुन्नी फंदा बनाकर युवक ने लगाई फांसी

अजमेर। अजमेर के पहाडग़ंज में एक युवक ने संदिग्ध हालात में बहन की चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची रामगंज थाना पुलिस ने शव को जवाहर लाल नेहरू चिकि त्सालय की मोर्चरी पहुंचाया और पोस्टमार्टम के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मामले के अनुसार, पहाडग़ज निवासी रोडूमल ने बताया कि उनका पुत्र रोहित चंदेल (18) सोहन हलवाई की दुकान में काम करता था। रोजाना काम पर चला जाता था। लेकिन बहन के जाने की कहकर घर पर ही रुक गया। रोहित ने खाना खाया और अपने कमरे में चला गया। दोपहर बाद जब वह मजदूरी पर गए हुए थे, तो पता चला कि रोहित ने बहन की चुन्नी से घर के कुंदे में फंदा लगाकर आत्महत्या क र ली है।इस पर घर आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को उतारा और जेएलएन अस्पताल लेकर आए। पिता ने बताया कि उसके दो पुत्र व तीन बहन हैं। रोहित सबसे बड़ा था और शादी भी हो गई थी। ऐसा कदम उठा लेगा, इसका अंदाजा भी नहीं था और न ही घर में कोई ऐसी बात हुई। इधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।

Join Whatsapp 26