
युवक ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र व श्पथ पत्र से इतना बीघा जमीन का नामांतरण करवा लिया, अब केस दर्ज






युवक ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र व श्पथ पत्र से इतना बीघा जमीन का नामांतरण करवा लिया, अब केस दर्ज
बीकानेर। फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र और शपथ-पत्र तैयार कर 18 बीघा जमीन का नामांतरण करवाने का आरोप लगाते हुए खाजूवाला पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जसरासर निवासी हाल मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रहने वाले निखिल स्वामी की ओर से खाजूवाला पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि उसके दादा के भाई स्व. हीरालाल उर्फ हीरदास ने अपने जीवनकाल में चक 24केजेडी में 18 बीघा नहरी कृषि भूमि की वसीयत 30 मई, 05 को उसके नाम की थी। यह उनकी अंतिम वसीयत थी। इससे पहले उन्होंने एक अन्य वसीयल अपने छोटे भाई स्व. उदयराम के पुत्र ओमप्रकाश व विजयसिंह के हक में 19 नवंबर, 90 को करवाई थी। हीरालाल का 9 फरवरी, 06 को देहांत हो गया। उसके बाद कोर्ट में पेशकार विजयसिंह, कन्हैयालाल ने सहयोगी सहीराम व रामप्रताप के साथ मिलकर जमीन हड़पने की योजना बनाई और दादा हीरालाल की मृत्यु 30 जनवरी, 05 को बताकर फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र बना लिया।
कटूरचित शपथ-पत्र तैयार किया और राजस्व तहसीलदार खाजूवाला कार्यालय में पेश कर दिया। मृत्यु प्रमाण-पत्र में नाम हीरदास था जिसे एडिट कर हीराराम करवा लिया। आरोपियों ने राजस्व अधिकारी को गुमराह कर जमीन का नामांतरण करवा लिया। आरोप है कि उसे और मौके पर काश्त करने वाले को जमीन खाली करने की धमकी दी। खाजूवाला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसकी जांच एसआई सुरेश कुमार को सौंपी गई है।


