
बीकानेर: पानी की मोटर चालू करते युवक को लगा करंट, हुई मौत






बीकानेर: पानी की मोटर चालू करते युवक को लगा करंट, हुई मौत
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में घर में पानी की मोटर चालू करते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना 19 मई की सुबह दस बजे की है। मृतक के भाई नमचंद कुम्हार ने थाने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका छोटा भाई श्यामसुंदर जो कि घर में लगी पानी की मोटर को स्टार्ट कर रहा था। इसी दौरान करंट लग जाने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


