[t4b-ticker]

बीकानेर : दूध एकत्रित करने गए युवक से मारपीट, 80 हजार रुपए लूटे,आरोपी फरार

बीकानेर : दूध एकत्रित करने गए युवक से मारपीट, 80 हजार रुपए लूटे,आरोपी फरार

खुलासा न्यूज़,बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र से लूट और मारपीट का मामला सामने आया है। यहां दूध एकत्रित करने जा रहे एक युवक के साथ बीच रास्ते में मारपीट कर 80 हजार रुपए लूट लिए गए। जानकारी के अनुसार, पीड़ित राजेश कुमार (24) पुत्र मोटाराम जाट निवासी नौरंगदेसर ने अशोक कूकणा पुत्र सहीराम कूकणा निवासी नौरंगदेसर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

घटना 16 नवंबर की सुबह करीब साढ़े सात बजे की है, जब राजेश दूध संग्रह के लिए नौरंगदेसर से शेरेरा मार्ग की ओर जा रहा था। रास्ते में आरोपी की बाइक खड़ी थी। जैसे ही राजेश ने हॉर्न बजाया, आरोपी वहां आया, राजेश का गला पकड़कर उसे गाड़ी से बाहर खींचा और बेरहमी से पीटा।

परिवादी ने बताया कि आरोपी ने उसके डैशबोर्ड में रखे करीब 80 हजार रुपए और मोबाइल फोन छीन लिए। आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि “तेरे भाई को पहले तोड़ा था, लगता है तू भूल गया है,” — इतना कहकर मोबाइल तो फेंक दिया लेकिन पैसे लेकर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई जगदीश कुमार को सौंपी है।

Join Whatsapp