Gold Silver

घायल अवस्था में मिला युवक, ट्रोमा सेंटर में चल रहा इलाज

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहराए। कस्बे के भारद्वाज स्कूल के पास शनिवार को एक युवक घायल अवस्था में मिला। मौके पर लुणकरनसर थाना अधिकारी‌ चंद्रजीत सिंह भाटी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। युवक को लुणकरनसर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सर पर चोट के कारण से बीकानेर रैफर कर दिया गया। जहां पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है। थानाधिकारी ने बताया युवक का नाम हिम्मत नाथ है जो लाखनसर का है।

Join Whatsapp 26