
16 साल की लड़की को जबरन गाड़ी में डाल ले गया युवक, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिगा को जबरन बोलेरो गाड़ी में डाल ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नाबालिगा के पिता ने थाने पहुंचकर एक नामजद युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। घटना बीतीरात करीब तीन बजे की है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी बालिका को जबरन बोलेरो गाड़ी में डालकर ले गया। जिसकी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।


