
पैर फिसलने से कुंड में गिरा युवक, डूबने से मौत





पैर फिसलने से कुंड में गिरा युवक, डूबने से मौत
चूरू। पानी निकालते समय कुंड में गिरे युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पहुंची दूधवाखारा पुलिस ने शव को कुंड से निकलवाकर डीबी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। जहां पुलिस ने सोमवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया। दूधवाखारा थाना के हैड कॉन्स्टेबल रामकुमार ने बताया कि चंदेलनगर निवासी सुनील कुमार (36) गांव के कुंड से पीने का पानी निकाल रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। जिससे वह कुंड में गिर गया। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने कुंड के पास जाकर देखा तो शव पानी में तैरता हुआ मिला। हादसे की सूचना मिलने पर दूधवाखारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुंड से निकलवाकर डीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतक के भाई प्रकाश की रिपोर्ट पर मृग रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने रविवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया। मृतक सुनील कुमार के एक बेटा और एक बेटी है।


