
बीकानेर संभाग: पैर फिसलने से नहर में गिरा युवक, अपने भाई के साथ पानी पीने के लिए रूका था






अनूपगढ़। गांव 4 एलएम के पास एक युवक इंदिरा गांधी नहर परियोजना की अनूपगढ़ शाखा में गिर गया। बताया जा रहा है कि युवक खेत में काम करने के बाद पानी पीने के लिए नहर के पास गया था,पैर फिसल जाने के कारण वह नहर में गिर गया। जिसके बाद लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। सरपंच एलसी डाबला ने बताया कि युवक अमरचंद रिश्तेदारी में भाई श्रवण के साथ खेत में काम करने के बाद अपने घर जा रहा था। पानी पीने के लिए नहर के पास झुका तो उसका पैर फिसल गया। पैर फिसलने के बाद अमरचंद पानी के तेज बहाव में आगे बह गया। उसके भाई ने इस घटना की सूचना उसके घर जाकर दी। सूचना पर युवक के परिजन ग्राम पंचायत सरपंच एलसी डाबला तथा ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण ने तुरंत प्रभाव से रस्सी बांध कर नहर में उतर गए और युवक की तलाश जारी की। सरपंच ने बताया कि उक्त घटना की सूचना उन्होंनें घड़साना पुलिस,अनूपगढ़ पुलिस,उपखंड अधिकारी तथा तहसीलदार को दे दी। सरपंच ने बताया कि रात्रि होने के कारण युवक की तलाश में परेशानी आने लगी थी। रात होने के कारण ग्रामीण भी नहर से बाहर आ गए। गोताखोंरों के आने पर फिर सर्च अभियान शुरू किया जाएगा। घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार राजेंद्र चौधरी भी मौके पर पहुंचे।


