
युवक के लगा करंट, हुई दर्दनाक मौत, फ्रिज से सामान निकालते हुए हादसा





युवक के लगा करंट, हुई दर्दनाक मौत, फ्रिज से सामान निकालते हुए हादसा
बीकानेर। हदां में तेज विद्युत प्रवाह के कारण घरों में करंट फैल गया, जिसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई नेघोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।हदां थाने में मामला दर्ज कराई है।हदां एएसआई सुरेंद्र मीणा के अनुसार, मियाकौर निवासी पप्पू सिंह ने बताया कि मंगलवार कोडिस्कॉम द्वारा विद्युत प्रवाह तेज कर दिया गया था। इसके चलते घरों में लगे विद्युतीय उपकरणों में करंट दौड़ गया।इसी दौरान घर में मौजूद रूघनाथ सिंह ने फ्रिज से कुछ सामान निकालने के लिए उसे छुआ, जिससे उन्हें करंट लग गया और वेबेहोश हो गए।बेहोशी की हालत में रूघनाथ सिंह को तुरंत कोलायत उप जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत




