Gold Silver

ट्रैक्टर पलट जाने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई

बीकानेर। एक सडक़ हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक की मौत हो गई। युवक को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे से निकाला। गजनेर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रणधीसर निवासी रुपसिंह पुत्र बलवीर सिंह की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि ट्रेक्टर के आगे अचानक गाय आ जाने के कारण ट्रेक्टर के पलटा खाने से रामसिंह नीचे दब गया।
ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद उसे निकाला गया और अस्पताल में भर्ती करवाया परंतु डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Join Whatsapp 26