
बीकानेर: करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत




बीकानेर: करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। रणजीतपुरा थाना क्षेत्र के चक 09 एडीवाई राववाला में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 29 वर्षीय सुभाष पुत्र चंदुराम की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के मामा मघाराम ने थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार, सुभाष खेत में कुंड पर लगी पानी की मोटर चालू कर रहा था, तभी अचानक शॉर्ट सर्किट होने से उसे जोरदार करंट लगा और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




