
बीकानेर: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत,पढ़े खबर




बीकानेर: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत,पढ़े खबर
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के जसरासर थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब मृतक खेत में बिजली लाइन का फेज चेक कर रहा था।
मृतक के बड़े भाई गंगाविशन ने जसरासर पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि उनका भाई बाबूलाल खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान वह बिजली का फेज चेक कर रहा था, तभी उसे करंट लग गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।




