पैर फिसलने से डिग्गी में गिरने से युवक की मौत - Khulasa Online पैर फिसलने से डिग्गी में गिरने से युवक की मौत - Khulasa Online

पैर फिसलने से डिग्गी में गिरने से युवक की मौत

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के सादुलशहर इलाके में खेत में पानी की डिग्गी में पाइप ठीक करने के लिए उतरे युवक की पैर फिसलने से डूबकर मौत हो गई। युवक इस खेत में काम करता था। इसी दौरान खेत में बनी डिग्गी में पानी में कुछ परेशानी आई। युवक इसे ठीक करने के लिए डिग्गी में उतरा । पैर फिसलकर डूबने से उसकी मौत हो गई।युवक रणजीत कुमार पुत्र सुखराम उत्तरप्रदेश के औरैया जिले के रूपनगर कैथवा का रहने वाला है। वह कामकाज के लिए श्रीगंगानगर जिले के गांव 21 पीटीपी खैरूवाला आया था। यहां वह एक खेत में कामकाज करता था। शनिवार को भी वह काम में जुटा था। इसी दौरान डिग्गी से सिंचाई करने में कुछ परेशानी आई। रणजीत इसे ठीक करने गया तो पाइप में कुछ गड़बड़ी लगी। वह उसे ठीक करने के लिए डिग्गी में उतर गया। पाइप की मरम्मत करने के दौरान उसका पांव फिसला और वह डिग्गी मे जा गिरा। इससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में रणजीत के भाई रवि कुमार पुत्र सुखराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। मामले की जांच एसआई संजूरानी कर रही है।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26