
बीकानेर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, पढ़े खबर




बीकानेर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, पढ़े खबर
बीकानेर। शहर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से परेशान एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो जाने की खबर सामने आई है। घटना 19 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे उदय रामसर रेलवे लाइन पर हुई। इस संबंध में लेखालो का मोहल्ला, उदयरामसर निवासी जितेन्द्र पुत्र अमृतलाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी ने बताया कि 19 दिसंबर की शाम उसका छोटा भाई कमल किशोर मानसिक रूप से परेशान था रेलवे लाइन के पास चला गया। मानसिक बीमारी के चलते वह ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




