बीकानेर: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, बड़े भाई ने दर्ज करवाया मामला

बीकानेर: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, बड़े भाई ने दर्ज करवाया मामला

बीकानेर: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, बड़े भाई ने दर्ज करवाया मामला

खुलासा न्यूज़। नापासर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हेड कांस्टेबल किशन सिंह ने मृतक के बड़े भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, लक्ष्मणपुरी पुत्र अन्नापुरी स्वामी निवासी केसर देसर जाटान (थाना देशनोक) रविवार रात करीब 8 से 8.30 बजे के बीच केसर देसर जाटान से सुरधना खेत की तरफ मोटर साईकिल लेकर जा रहा था। इसी दौरान नापासर थाना क्षेत्र की एरिया में किसी अज्ञात वाहन ने मेरे भाई को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे लक्ष्मणपुरी गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को मौके से लेकर PBM अस्पताल, बीकानेर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के बड़े भाई प्रकाश पूरी पुत्र अन्नापुरी स्वामी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हेड कांस्टेबल किशन सिंह ने शव का पोस्टमार्टम बीकानेर मोर्चरी में करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |