
बीकानेर: पेट्रोल पंप टैंक के दरवाजे के बीच फसने से युवक की दर्दनाक मौत




बीकानेर: पेट्रोल पंप टैंक के दरवाजे के बीच फसने से युवक की दर्दनाक मौत
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर कार्यरत युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद युवक के घर में मातम छा गया। रविवार देर रात हुई इस घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी। सोमवार सुबह उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, गांव गुसाईंसर बड़ा के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर कार्यरत 23 वर्षीय लूणाराम पुत्र तोलाराम गोदारा की मौत हुई। बताया जा रहा है कि रात करीब दो बजे लूणाराम डीजल टैंक का दरवाजा बंद कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया। एक पैर टैंक में और दूसरा बाहर रह गया, इसी दौरान टैंक का भारी दरवाजा उसकी गर्दन पर लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, और परिजनों ने हादसे की रिपोर्ट श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को सौंप दी है।




