
बीकानेर संभाग: पिकअप पलटने से युवक की मौत, हादसे में 7 लोग घायल






चूरू। साहवा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम टिडीयासर-साहवा के बीच रास्ते में मजदूरों से भरी पिकअप पलटने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे में 7 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में डाबड़ी छोटी निवासी अनिल कुमार ने बताया कि उनके गांव से मजदूर सरदारशहर के टिडीयासर में मजदूरी करने के लिए गए हुए थे। बुधवार शाम वह पिकअप में सवार होकर वापस गांव लौट रहे थे। टिडीयासर साहवा के बीच घुमाव पर संतुलन बिगड़ने से पिकअप पलट गई। जिसमे डाबड़ी छोटी निवासी बबलू (25) की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची साहवा पुलिस ने घायल डाबड़ी छोटी निवासी श्यामलाल (68), बलूराम (62), पवन कुमार (30), करण (23), अर्जुन (19), विशाल (22) और बुचावास निवासी रोहित (20) घायल हो गए। जिनको पुलिस ने पहले साहवा स्थित अस्पताल पहुंचाया, जहां पुलिस ने हादसे में मृतक बबलू का शव मॉर्चरी में रखवाया। वहीं हालत गंभीर होने पर बलूराम, पवन, करण और श्यामलाल को प्राथमिक इलाज के बाद चूरू रेफर कर दिया, जहां चारों घायलों का डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ इलाज कर रहे हैं। हादसे के बाद अस्पताल में गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई।


