
बाजार में युवक ने ब्लेड से काटा खुद का गला, बोला-घरवालों और रिश्तेदारों ने परेशान किया





बाजार में युवक ने ब्लेड से काटा खुद का गला, बोला-घरवालों और रिश्तेदारों ने परेशान किया
अनूपगढ़। परिजन और रिश्तेदारों से परेशान होकर एक युवक ने अपने गले पर ब्लेड चला दिया। इस दौरान वह 10 मिनट तक एक बंद दुकान के आगे तड़पता रहा। मामला श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ थाना क्षेत्र का है। एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि घटना बुधवार शाम 4 बजे की है। शाम को थाने में सूचना मिली कि अनूपगढ़ शहर के मुख्य बाजार में चावला मिष्ठान भंडार के पास एक युवक ने ब्लेड के गर्दन पर वार कर लिया है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
ईश्वर जांगिड़ ने बताया-सूचना पर टीम अनूपगढ़ जिला अस्पताल पहुंची। जहां युवक की पहचान सोनू पुत्र रमेश अरोड़ा निवासी अनूपगढ़ के रूप में हुई। घायल युवक का प्रथामिक उपचार कर डॉक्टरों से बीकानेर रेफर कर दिया। वहीं घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। जिसमें युवक खुद को परिजन और रिश्तेदारों से परेशान बता रहा है।

