Gold Silver

बीकानेर-रेवाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से कटा युवक, 15 मिनट तक रुकी रही ट्रेन

खुलासा न्यूज। चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील में मंगलवार दोपहर सुजानगढ़ रेलवे फाटक के पास बीकानेर-रेवाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेन मौके पर ही रूक गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना जीआरपी को दी। पुलिस मृतक के शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रेवाड़ी से चलकर बीकानेर जाने वाली ट्रेन की चपेट में सुजानगढ़ रेलवे फाटक के पास एक 40 वर्षीय व्यक्ति आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। ट्रेन के ड्राइवर ने मौके पर ही ट्रेन को रोक दिया। गार्ड ने स्टेशन अधीक्षक को घटना की सूचना दी। जिस पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मामला सिविल पुलिस का होने के कारण जीआरपी ने सिविल पुलिस को घटना से अवगत करवाया। मौके पर पहुंची सिविल पुलिस ने घटना की जानकारी ली। ट्रेन रुकने के कारण मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने शव को गवर्नमेंट जालान अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार दोपहर बाद तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई, जिसके चलते शव का पोस्टमार्टम भी नहीं हो पाया। हादसे के बाद करीब 15 मिनट तक ट्रेन मौके पर ही खड़ी रही।

Join Whatsapp 26