
युवक ने किया सुसाइड, घर पर था अकेला, पत्नी गई थी पीहर






खुलासा न्यूज, लोकेश बोहरा/बीकानेर। लूणकरणसर कस्बे के वार्ड नंबर 32 निवासी राजेंद्र नायक पुत्र रामलाल अपने रियासी मकान में कल रात को फांसी लगा ली। उसके माता-पिता किसनासर खेत गए हुए थे तथा पत्नी पीहर गई हुई थी, एक भाई है वह बीकानेर के पास खारा इंडस्ट्री एरिया में काम करता। घर पर अकेला भी था और साथ में पिछले साल दुर्घटना के बाद मानसिक हालत भी ठीक नहीं थी। मौके पर लूणकरणसर थाना अधिकारी चंद्रजीत सिंह भाटी पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया।


