बीकानेर: 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर: 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर: 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में एक बीस साल के युवक ने अपने ही घर के कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर गांव में 20 वर्षीय युवक राकेश मेघवाल ने सुसाइड कर लिया। मोटाराम मेघवाल के बेटे राकेश ने सुसाइड जैसा कदम क्यों उठाया? इसका अभी पता नहीं चल पाया है। सुबह जब उसके कमरे से आवाज नहीं आई तो घर वालों दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर पंखे से लटका हुआ था। इस पर उसे तुरंत श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुसाइड के कारणों का अभी पता नहीं चला है। उसके पास किसी तरह का कोई सुसाइड नोट मिला है या नहीं? ये अभी पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया। एएसआई रविंद्र सिंह ने बताया कि गांव मोमासर निवासी राकेश अपने घर में ही था। उसने संभवत: देर रात फांसी लगा ली थी। युवक का परिवार उसके आत्मघाती कदम से हतप्रभ है और घर में मातम छा गया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |