
बीकानेर: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या






बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र में 20 साल के युवक के अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पारीक चौक नापासर निवासी मृतक के भाई महादेव स्वामी ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया की रघुवीर उर्फ राहुल पुत्र शिवशंकर स्वामी ने चार सितंबर को अपने निवास स्थान पारीक चौक ,नापासर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। राहुल की उम्र 20 साल थी।


