युवक ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, बाइक को हाईवे पर खड़ा कर ट्रेन के सामने कूदा - Khulasa Online

युवक ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, बाइक को हाईवे पर खड़ा कर ट्रेन के सामने कूदा

खुलासा न्यूज नेटवर्क। अनूपगढ़ के गांव 75 जीबी के पास शनिवार दोपहर एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। मृतक शंकर लाल अनूपगढ़ में टेलर का काम करता था और वो मूल रूप से गांव 68/3 जीबी का निवासी था। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। जिसने इसकी सूचना अनूपगढ़ पुलिस थाने में दी। सूचना मिलने पर एसआई भोलाराम मौके पहुंचे। पुलिस के अनुसार, मृतक के भतीजे ने शव की शिनाख्त की। जिसके बाद शव अनूपगढ़ के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार अनूपगढ़ से सूरतगढ़ जाने वाली ट्रेन अनूपगढ़ से 12:20 पर रवाना हुई थी। ट्रेन के गांव 75 जीबी के पास पहुंचने एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना के चलते अनूपगढ़ से सूरतगढ़ जाने वाली ट्रेन घटना स्थल से लगभग 50 मिनट देरी से रवाना हो सकी। शव के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान शंकर लाल (39) पुत्र चंदुराम निवासी गांव 68/3 जीबी के रूप में हुई। मौके पर जुटी भीड़ में आधार कार्ड के आधार पर परिजनों को इसकी सूचना दी। जिस पर सुनील कुमार पुत्र ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे और उसने शंकर लाल के शव की पुष्टि की। सुनील कुमार मृतक का भतीजा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26