
ट्रेन से कटकर युवक ने किया सुसाइड





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के सेरूणा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। घटना सूडसर गांव की है। यहां रेलवे क्रॉसिंग के पास दोपहर तीन बजे के आसपास ट्रेन आते देख एक युवक अचानक पटरी पर आया और लेट गया। ट्रेन के पायलट ने युवक को देख ट्रेन को रोकने का प्रयास किया परंतु युवक ट्रेन से कट गया, जिससे उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सूडसर निवासी 28 वर्षीय जितेन्द्र है। जिसका शव बुरी तरह क्षतविक्षत हो गया। सूचना पर सेरूणा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |