युवक ने नाबालिग को जेवरात व नगदी के साथ भगाया

युवक ने नाबालिग को जेवरात व नगदी के साथ भगाया

युवक ने नाबालिग को जेवरात व नगदी के साथ भगाया
बीकानेर। जेवरात व नकदी के साथ एक युवक नाबालिग युवती को भगा ले गया। घटना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में युवती के चाचा ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह और उसका भाई खेत में ढाणी बनाकर रहते है। 15 अगस्त के दिन परिवादी व उसका भाई व भाभी खेत में काम करने गए तो उसकी 16 वर्षीय भतीजी ढाणी में ही थी। जब दोपहर में करीब दो बजे वे ढाणी लौटे तो युवती ढाणी में नहीं मिली। तीनों ने उसकी तलाश की परंतु वह नहीं मिली। ढाणी में रखे 50 हजार रुपए नकदी तथा युवती की मां के गहने गायब मिले। परिवादी ने पुलिस को एक नामजद युवक का नाम बताते हुए बताया कि युवक पिछले लंबे समय से उनकी ढाणी के चक्कर लगा रहा था। आरोपी उसकी भतीजी को बहला-फुसलाकर ले जाने की फिराक में था। परिजनों ने एक बार उसे पकडक़र समझाया भी था, तब उसने ढाणी की ओर नहीं आने की बात कही। परिवादी ने शक जाहिर करते हुए बताया कि वही युवक उसकी भतीजी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |