बीकानेर : सोने के नकली जेवर लेकर लोन लेने पहुंचे युवक

बीकानेर : सोने के नकली जेवर लेकर लोन लेने पहुंचे युवक

बीकानेर : सोने के नकली जेवर लेकर लोन लेने पहुंचे युवक
बीकानेर। नकली सोने के जेवर गिरवी रखकर गोल्ड लोन लेने का प्रयास करते दो युवक बैंक कर्मचारियों की सतर्कता से सफल नहीं हो पाए। इस संबंध में आईआईएफएल के पंचशती सर्किल शाखा प्रबंधक ललित महर्षि एवं जस्सूसर शाखा प्रबंधक नितिन सेवग की ओर से सदर थाने में दो व्यक्तियों के खिलाफ परिवाद दिया गया है। परिवादियों ने बताया कि सोमवार को आईआईएफएल गोल्ड लोन कंपनी के कीर्ति स्तंभ ऑफिस में दो व्यक्ति आए। आरोपियों ने एक चेन के बदले गोल्ड लोन मांगा। तब चेक करने पर वह चेन नकली पाई गई। इस पर बैंक कर्मचारियों ने चेतावनी देकर छोड़ दिया। इसके कुछ ही देर बाद वे दोनों पंचशती सर्किल स्थित कंपनी की ब्रांच में पहुंचे और एक हाथ में पहने कड़े को गिरवी रखकर लोन लेने की बात कही। वहां भी चेक करने पर जब वह नकली पाया गया, तो कीर्तिस्तंभ व जस्सूसर ब्रांच में सूचना दी गई। इस पर अधिकारी वहां पहुंचे और सदर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर दोनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |