
युवक ने गर्दन काटी, हुआ बुरी तरह घायल






बीकानेर। जिले के खाजूवाला में रहने वाले एक युवक ने परेशानी के चलते अपने हाथों से गदर्न काट ली जिससे घायल अवस्था में पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार खाजूवाला में रहने वाले अशोक पुत्र हरखचंद उम्र 35 साल ने आज सुबह अचानक से परेशानी के चलते अपनी गर्दन काट ली जिससे मौके पर ही खून से लथपथ हो गया एकबारगी तो परिवार में कोहराम मच गया। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे बीकानेर के पीबीएम में रैफर कर दिया।


