
फ्रॉड का शिकार हुआ युवक, बैंक खाते से निकले 94 हजार रुपए पुलिस करवाये रिफण्ड





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बारह गुवाड़ निवासी महेन्द्र रंगा फ्रॉड का शिकार हो गया। जिसके बैंक खाते से 94 हजार रुपए निकल गए। ऐसे में महेन्द्र रंगा ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम रिस्पॉन्स सैल में दर्ज करवायी। शिकायत प्राप्त होने पर सैल प्रभारी एसआई देेवेन्द्र के नेतृत्व में कांस्टेबल सत्यनारायण द्वारा तकीनीकी साधनों का उपयोग कर बैंक ट्रांजेक्शन व युपीआई ट्रांजेक्शन को ट्रेस किया और उस फ्रॉड अमाण्ड को होल्ड करवाया। उसके बाद चार मई को पीडि़त महेन्द्र रंगा के बैंक खाते में 85 हजार रुपए रिफण्ड करवाये गये। इस पर पीडि़त महेन्द्र रंगा ने पुलिस का आभार जताया।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |