युवक को दंताली से पीटा, इलाज के दौरान मौत, हत्या का मामला
बीकानेर। जिलं के हदां पुलिस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एमडीआर कॉलोनी पीएस नयाशहर व हाल नोखड़ा निवासी मृतक के भाई मुकनाराम उर्फ सुकनाराम पुत्र जीवणराम ने मृतक की पत्नी सहित तीन जनों के खिलाफ हदां पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने घटना 29 सितंबर की बताई है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि उसके छोटे भाई स्वरूपाराम उम्र 50 वर्ष निवासी नोखड़ा को आरोपियों ने एकराय होकर दंताली से सिर पर चोट मारी। जिससे उसके भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मृतक की पत्नी भीखीदेवी, बेटी शारदा पत्नी रामलाल व दामाद रामलाल के खिलाफ धारा 302, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।