
पीबीएम अस्पताल रोड पर युवक के साथ मारपीट, सोने की चेन व नकदी छीन ले गए





बीकानेर। मारपीट कर गले में पहनी हुई सोने की चेन व जेब से नकदी निकाल ले जाने का मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार तिलकनगर निवासी विनोद कुमार ने सरुप राणा, नवरतन राणा पुत्रगण मदन राणा निवासी सडू तहसील नोखा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि घटना पीबीएम अस्पताल रोड़ की है। जहां 30 दिसंबर को आरोपियों ने उसके पुत्र हिमांशु शर्मा के साथ मारपीट की। पुत्र के गले से सोने की चेन व जेब से नौ हजार रुपए निकाल ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |