
बिजली तार चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या






बिजली तार चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या
सरदारशहर। हाईटेंशन लाइन का तार चोरी के शक में दो युवकों की सुरक्षा गार्डों ने लाठी-डंडों से जमकर मारपीट कर दी। मारपीट से घायल एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक का हॉस्पिटल में उपचार जारी है। पुलिस ने घायल के बयानों के आधार चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना सरदारशहर के रातूसर गांव में में हुई। घटना वाले दिन का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दोनों दोनों युवक जमीन पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। युवक कह रहा है कि वो रातूसर गांव के ही रहने वाले हैं। खेत में आने का कारण पूछने पर कहा कि तणी बांधने के लिए तार चाहिए था। पहली बार ही आए है, गलती हो गई, माफ कर दो। वहीं मारपीट के बाद दोनों चलने की स्थिति में नहीं थे।


