
बाइक को टक्कर मारकर युवक से मारपीट, सिर पर रॉड से किया हमला, कुछ दिन पहले दी थी जान से मारने की धमकी





खुलासा न्यूज, नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले में बाइक सवार युवक को बोलेरो ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बोलेरो सवार पांच बदमाशों ने युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। युवक ने इस मामले में खुइयां पुलिस थाने में 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। युवक ने कुछ दिन पहले अज्ञात नम्बरों से कॉल कर जान से मारने की धमकी देने वालों पर हमला करने का शक जताया है। पुलिस के अनुसार गंगाधर (27) पुत्र प्रेमसुख ब्राह्मण निवासी मन्दरपुरा ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि नोहर से खुइयां रोड पर रोही मन्दरपुरा में उसकी बालाजी प्लास्टिक उद्योग के नाम से फैक्ट्री है। वह रविवार की रात करीब साढ़े 10 बजे फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को दूध देने के लिए गांव से अपनी बाइक पर फैक्ट्री पहुंचा। दूध देकर वापस घर के लिए रवाना हुआ तो फैक्ट्री से करीब एक किलोमीटर दूर सड़क पर एक बोलेरो गाड़ी खड़ी थी। जब उसने अपनी बाइक बोलेरो के पास से निकाली तो बोलेरो ड्राइवर ने अपना वाहन उसकी बाइक के पीछे लगा दिया। बोलेरो का ड्राइवर अपने वाहन को बाइक के पास से आगे निकालकर ले गया। उसके बाद बोलेरो गाड़ी को सड़क के किनारे रोक लिया। जब उसने फिर बोलेरो गाड़ी के पास से बाइक क्रॉस की तो बोलेरो के ड्राइवर ने फिर बाइक के पीछे बोलेरो गाड़ी लगा दी। जब वह अपने गांव के जोतराम मंदिर से थोड़ा आगे सड़क पर पहुंचा तो बोलेरो गाड़ी के ड्राइवर ने पीछे से बाइख में वाहन ने टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही उसकी बाइक कच्चे रास्ते पर गिर गई। तब बोलेरो गाड़ी में से 5 लोग उतरे। इनमें से एक के हाथ में लोहे की रॉड थी। उसने सिर में लोहे की रॉड से वार किया, जबकि अन्य ने उसके साथ मुक्कों से मारपीट की। इससे वह बेहोश हो गया। होश आने के बाद पैदल-पैदल चलकर पास में ही सत्यनारायण ब्राह्मण की ढाणी में गया। इन्होंने उसके परिवार वालों को सूचना दी। उसके परिवार वाले गाड़ी लेकर आए और नोहर के सरकारी अस्पताल लेकर गए। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। उसके बाद उसका हनुमानगढ़ टाउन के जिला अस्पताल में इलाज करवाया गया। गंगाधर के अनुसार कुछ दिन पहले उसके पास दो मोबाइल नम्बर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने जान से मारने की धमकी दी थी। उसे शक है कि कॉल करने वाले लोगों ने ही उस पर हमला किया। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


