Gold Silver

शहर में इस जगह पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर सरिए से हमला

शहर में इस जगह पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर सरिए से हमला

चूरू के कोतवाली थाना क्षेत्र की उस्मानाबाद कॉलोनी में पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार दोपहर चिकन शॉप की दुकान पर बैठे युवक से लाठी और सरियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। हमले में युवक के सिर, हाथ और पसलियों में गंभीर चोट आई है। घायल युवक को गंभीर हालत में निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने इलाज किया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से एएसआई गिरधारीलाल सैनी पहुंचे। जिन्होंने युवक और उसके पिता से घटना की जानकारी ली। एएसआई गिरधारीलाल सैनी ने बताया कि वार्ड 27 निवासी आसिफ थीम ने बताया कि उस्मानाबाद कॉलोनी में उसकी चिकन की दुकान है। शुक्रवार दोपहर में खाना खाने के लिए घर पर गया था। चिकन शॉप पर बेटे अमान (18) को बैठाकर गया था। दोपहर करीब पौने तीन बजे वापस दुकान के पास पहुंचा था। उसी दौरान उस्मानाबाद कॉलोनी निवासी शाहील शेख और 2 अन्य युवक दुकान में घुस गए। उन्होंने दुकान में बैठे अमान पर लाठी और सरियों से हमला कर दिया। गल्ले में रखे रुपए निकालकर ले गए। दुकान पर पहुंचने पर जब उसने मोहल्ले के लोग आए तो आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल युवक अमान के पिता आसिफ ने बताया कि इकराम के मर्डर के कारण रंजिश रखता है। जिसका मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है। इसके बाद से शाहील का पिता इमरान हम लोगों से रंजिश रखने लगा है। इसलिए शाहिल ने मेरे बेटे से मारपीट की है।

Join Whatsapp 26