[t4b-ticker]

पुरानी रंजिश में युवक पर हमला, लाठियों से मारपीट कर हजारो रूपए छीने

पुरानी रंजिश में युवक पर हमला, लाठियों से मारपीट कर हजारो रूपए छीने

बीकानेर। गाड़ियों में सवार होकर आए लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते दुकान पर सामान ले रहे एक युवक पर हमला कर दिया। घटना नयाशहर थाना क्षेत्र में सियाग पेट्रोल पंप के पास 8 जनवरी की शाम करीब 4:15 बजे की बताई जा रही है। इस संबंध में कोलायत के चानी निवासी हेमराज पुत्र मूलाराम ने मनीष कूकणा, अंकित कस्वा, अशोक जाट, गोपी जाट सहित 5–6 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी के अनुसार आरोपियों से उसकी पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी के चलते आरोपी तीन अलग-अलग गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंचे और दुकान पर सामान लेते समय लाठियों से हमला कर दिया। हमले में हेमराज के शरीर पर कई चोटें आईं। परिवादी ने बताया कि मारपीट के दौरान आरोपी उसके पास से ₹36,000 नकद और बाइक की चाबी छीनकर ले गए। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई कोहर सिंह को सौंपी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Join Whatsapp