Gold Silver

युवक के साथ मारपीट कर पत्नी के साथ छेड़छाड की

बीकानेर। शहर के नयाशहर इलाके में रहने वाले एक युवक ने 9 नामजद व 5-7 अन्य लोगों पर मारपीट व अन्य आरोपों में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नयाशहर थाने में रहने वाले जगदीश हर्ष पुत्र किशन लाल हर्ष निवासी हर्षो का ढाल मनीषा पत्नी पुरुषोतम हर्ष ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि विजय उर्फ मुन्ना बिस्सा निवासी सत्यनारायण बिस्सा, काकू किराडू, अनिकेत बिस्सा, आशु बिस्सा, शक्ति व्यास, मोहित बिस्सा, गणेश किराडू, गिरिराज बिस्सा पुत्र स्व. विश्वानाथ व्यास व 5-7 अन्य जनों ने रुपये के लेन देनक के चलते मारपीट की तथा गाली गलौच कर व परिवादी की पत्नी के साथ छेड़छाड की तथा चांदी की चैन भैरुजी का लोकेट तोडकऱ ले गये। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 354, 382,452, 323, 341, 509, व 143 आईपीएस के तहत मामला दर्ज कर जांच जयप्रकाश हैड कानि को दी गई है।

Join Whatsapp 26