[t4b-ticker]

बीकानेर: युवक-युवती घर से लापता, परिजनों ने दर्ज करवाई गुमशुदगी

बीकानेर: युवक-युवती घर से लापता, परिजनों ने दर्ज करवाई गुमशुदगी

खुलासा न्यूज़ । श्री डूंगरगढ़ थाने में गुमशुदगी की दो अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज हुई है। बाना निवासी गोपीचन्द नायक ने बताया है कि शनिवार को शाम के करीब चार बजे उसका बड़ा भाई बजरंग नायक (21) घर से बाजार जाने का कह कर गया था। देर रात्रि तक वह वापिस घर नहीं लौटा। वहीं दूसरी रिपोर्ट कल्याणसर पुराना गांव के परमाराम जाट ने दर्ज करवाई है। उसने बताया कि उसकी भतीजी मोनिका ( 22 ) घर से खेत जाने का कह कर गई थी। जो शाम तक घर नहीं आई। उसका मोबाइल भी घर पर मिला। दोनों की गुमशुदगी दर्ज हुई है।

Image

Join Whatsapp