
बड़ी खबर: नयाशहर थाना क्षेत्र में भाई-बहन के साथ मारपीट, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम, देखे वीडियो





बड़ी खबर: नयाशहर थाना क्षेत्र में भाई-बहन के साथ मारपीट, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम, देखे वीडियो
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में हरोलाई हनुमानजी मंदिर के पास ट्यूशन से लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर मारपीट की।
जानकारी के अनुसार, जासूसर गेट से ही हमलावरों ने पीछा किया और मौके पर पहुंचकर बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद भाई-बहन के साथ जमकर मारपीट की गई। घटना के बाद आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में देर रात तक शराब का ठेका खुला रहता है और खुलेआम नशा बेचा जाता है, जिससे असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।
गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और ऐलान किया कि जब तक बदमाशों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक रास्ता नहीं खोला जाएगा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।

