
युवक पर धोखाधड़ी का आरोप, ग्राहकों से किश्ते लेकर कंपनी में जमा नहीं करवाये






युवक पर धोखाधड़ी का आरोप, ग्राहकों से किश्ते लेकर कंपनी में जमा नहीं करवाये
बीकानेर। प्राईवेट फायनेंस कम्पनी में कलेक्शन एजेंट के रूप में कार्य कर रहे एक व्यक्ति पर ग्राहकों से किश्तें लेकर कम्पनी में जमा नहीं करवाने के मामले में धोखाधड़ी करने की सूचना पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर के करणीनगर निवासी लोकेन्द्र पुत्र विजयसिंह राजपुत ने नोखा थाना में लिखित परिवाद देकर बताया की आरोपी अशोक पुनिया कोटपा कम्पनी में किश्तों की राशि संग्रहण करने का काम करता था। आरोपी ने कम्पनी के ग्राहकों से मासिक किश्तों की राशि 88110 रूपये तो ले लिये लेकिन कम्पनी में जमा नहीं करवाकर अपने काम में ले लिये।पुलिस ने मामलें में मिले परिवाद के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में अनुसंधान नोखा थाना के सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश कर रहे हैं।


