
युवती को भगा ले गया युवक, घर से सोने-चांदी के जेवरात व दो लाख नकदी ले जाने का भी आरोप





खुलासा न्यूज, बीकानेर। युवती को बहला-फुसला कर भगा ले जाने और सोने-चांदी के जेवरात भी ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में शेरूणा थाने में एक व्यक्ति ने सूडसर निवासी मनीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 30 जनवरी की शाम को साढ़े सात बजे की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने पुत्री को बहला फुसलाकर कहने पर परिवादी की पत्नी के गहने सोने के बोरला,सोने की बाली,नोजपीन,चांदी की पाजेब व दो लाख की नकदी घर से मंगवा लिये और साथ ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |