सडक़ हादसे में युवा व्यापारी की मौत, कस्बे में शोक की लहर छाई

सडक़ हादसे में युवा व्यापारी की मौत, कस्बे में शोक की लहर छाई

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र के चुंगी के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड से जा टकराई जिससे उसमें सवार दो युवक बुरी तरह से घयल हो गये जिन्हें तुरंत पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां व्यापारी वीरेन्द्र पांडिया उम्र 25 साल की मौत हो गई। वहीं दूसरा साथी रामस्वरूप माली अभी गंभीर हालात में है। नापासर थानाधिकारी जगदीश पांडर ने सूचना मिलने के साथ ही हेडकांस्टेबल गोकुल चंद को मौके पर भेजा। जहां से पुलिस ने ही घायलों को 108 एम्बुलेंस भेजा। ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकालकर पुलिस का सहयोग किया।
यहां ज्वैलरी शो रूम चला रहा वीरेंद्र हंसमुख स्वभाव का था और सभी व्यापारियों के साथ घुला मिला था। कई सामाजिक कार्यों में शामिल रहने के कारण आम लोगों का उसके प्रति विशेष लगाव था। अचानक उसकी मौत के बाद से कस्बे में हर कोई दुखी है। रविवार सुबह से ही बाजार बंद है और सडक़ों पर आवाजाही बहुत कम है। बाजार बंद होने के कारण बाजार में लोग कम दिख रहे हैं। पांडिया के घर के आगे भीड़ एकत्र हो रही है लेकिन सन्नाटा पसरा हुआ है। नापासर में होने वाले सामाजिक आयोजनों में वीरेंद्र बढ़चढक़र हिस्सा लेते थे और सहयोग भी करते थे। ऐसे में उनकी मौत से हर कोई दुखी नजर आया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |