30 सितंबर के बाद आपको नहीं मिलेगा फ्री राशन ! जान लें यह बात नहीं तो पड़ जाएंगे मुश्किल में

30 सितंबर के बाद आपको नहीं मिलेगा फ्री राशन ! जान लें यह बात नहीं तो पड़ जाएंगे मुश्किल में

नई दिल्ली। क्या आपने अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक कराया है ? यदि नहीं तो यह खबर आपके लिए खास है।जी हां क्योंकि 30 सितंबर के बाद जिन भी लोगों का राशनकार्ड आधार से लिंक नहीं होगा उनको राशन मिलने में दिक्कत हो सकती है। देशभर में जारी कोरोना संकट के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की तारीख को पिछले दिनों आगे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है। केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने बताया है कि जिन भी लोगों ने 30 सितंबर तक अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया तो उनको राशन सरकार की ओर से उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। अब आप घर बैठे अपने आधार को राशन कार्ड से लिंक करने का काम कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं पूरी प्रक्रिया

-सबसे पहले आप यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट-uidai.gov.in पर जाएं.
-इसके बाद यहां स्टार्ट नाऊ ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
-अब अपनी एड्रेस डिटेल- जिला और राज्य भरने का काम आप करें.
-मौजूद विकल्पों में से राशन कार्ड बेनिफिट टाइप का चयन कर लें और राशन कार्ड स्कीम को चुनें।
-अब अपना राशन कार्ड नंबर, आधार नंबर, ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर दर्ज कर दें.
-अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर वन-टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा। ओटीपी भरने का काम आप करें।
-स्क्रीन पर प्रोसेस पूरा होने का एक नोटिफिकेशन नजर आएगा। इसे पोस्ट कर दें।
-आपका आवेदन वेरिफाइ हो जाएगा और सफलतापूर्वक वेरिफिकेशन के बाद राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक्ड होने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
वन नेशन-वन राशन कार्ड
यदि आप नहीं जानते हैं तो हम आप को बता दें देश में एक जून से 20 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सेवा ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ शुरू हो चुकी है। इस योजना के तहत अब आप किसी भी राज्य में रहकर राशन का लाभ ले सकते हैं. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, गोवा, झारखंड, त्रिपुरा,बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब हिमाचल प्रदेश और दमन-दीव में पहले से ही ये योजना सरकार की ओर से लागू है।
90 फीसदी राशन कार्ड ही लिंक
मंत्रालय की मानें तो, अब तक कुल 23.5 करोड़ राशन कार्ड्स में से 90 फीसदी राशन कार्ड ही आधार से लिंक किये गये हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |