Gold Silver

खुशखबरी: बीकानेर में अब 104 करोड़ में बारिश-गंदे जल भराव से मिलेगी निजात

खुशखबरी: बीकानेर में अब 104 करोड़ में बारिश-गंदे जल भराव से मिलेगी निजात

बीकानेर। शहर में बारिश के दौरान जगह-जगह होने वाले जल भराव की समस्या का अब स्थायी समाधान होगा। राज्य बजट में घोषित 100 करोड़ की राशि के तहत नगर निगम ने 104 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार कर डीएलबी को भेज दी है। सरकार की ओर से वित्तीय स्वीकृति के बाद टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ होगी व आगामी महीनों में धरातल पर कार्य प्रारंभ होने की उमीद बनी है। डीपीआर के अनुसार बारिश जल भराव के साथ-साथ गंदे पानी के भराव की समस्या का भी स्थायी समाधान होगा।

प्रथम फेज में यह कार्य शामिल

-ब्राह़मण मोहल्ला, खुदखुदा डेरा सुजानदेसर नाला निर्माण, 12 एमएलडी एसटीपी कालीमाता मंदिर के पास 42.35 करोड

-नोखा रोड नालों का निर्माण, पंपिंग स्टेशन 5 एमएलडी एसटीपी 2 एमएलडी 11.94 करोड़

-बल्लभ गार्डन क्षेत्र गंदे पानी की निकासी, नाला निर्माणपंपिंग स्टेशन निर्माण 16.59 करोड़

-जूनागढ़, सूूरसागर, निगम रोड पानी निकासी के लिए 5एमएलडी क्षमता का पंपिंग स्टेशन, नाला निर्माण 4.80 करोड़

-डाक बंगला, रेलवे स्टेशन, रानीबाजार आरयूबी पानी निकासी नाला निर्माण, पंपिंग स्टेशन निर्माण 5 एमएलडी 4.28 करोड़

-रामपुरा बाईपास नाला निर्माण 5.67 करोड़

-कलक्ट्रेट जल भराव समस्या समाधान 2.29 करोड़

-पंचशती सर्किल जल भराव समस्या समाधान 3.06 करोड़

-कोटगेट, सब्जी मंडी जल भराव समस्या समाधान 30.89 लाख

-कोटगेट से सूरसागर जल भराव समस्या समाधान 6.35 करोड़

-कोठारी अस्पताल से पुलिस लाइन चौराहा जल भराव समस्या समाधान 6.65 करोड़

Join Whatsapp 26