श्रमिकों को रोजगार से जोडऩे का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार, घर के नजदीक मिलेगा रोजगार

श्रमिकों को रोजगार से जोडऩे का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार, घर के नजदीक मिलेगा रोजगार

बीकानेर। कोरोना आपदा से आएं आर्थिक संकट से अब श्रमिकों को बड़ी राहत मिलेगी। बेरोजगार हो चुके श्रमिकों को जल्द ही घर के नजदीक रोजगार मिल सकेगा। इसके लिये राज कौशल योजना के तहत श्रमिकों को रोजगार से जोडऩे का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया जा रहा है। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि इस संबंध मेें जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा का एक पत्र मिला है। जिसमें राजस्थान राज्य के निवासियों तथा प्रवासियों को घर के नजदीक रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु तथा विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों के लिए अपेक्षित योग्य कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा राज कौशल योजना पोर्टल का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है। राज्य सरकार का उद्देश्य योजना के माध्यम से रोजगार प्रदान करना, कोरोना आपदा के समय बेरोजगारों को रोजगार के अवसर तथा उद्योगों एम अन्य नियोजनों को एक ही स्त्रोत से सरलतापूर्वक बिना समय गंवाएं श्रम की आपूर्ति सुनिश्चित करना है।
ऐसा करने पर मिलेगा रोजगार
इस योजना के अंतर्गत कोई भी श्रमिक यदि घर के नजदीक रोजगार चाहता है तो उसे इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। श्रमिक अपनी स्वयं की एसएसओ आईडी से अथवा ईमित्र के माध्यम से इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। इसी प्रकार किसी औद्योगिक संस्थान या नियोक्ता को भी श्रमिकों की आवश्यकता है तो इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा । यह योजना राज्य के उद्योगों तथा श्रमिकों के मध्य एक सेतु साबित होगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |