1999 रुपये देकर खरीद सकेंगे जियो फोन नेक्स्ट, दिवाली से शुरू होगी बिक्री - Khulasa Online 1999 रुपये देकर खरीद सकेंगे जियो फोन नेक्स्ट, दिवाली से शुरू होगी बिक्री - Khulasa Online

1999 रुपये देकर खरीद सकेंगे जियो फोन नेक्स्ट, दिवाली से शुरू होगी बिक्री

 नई दिल्ली। 1,999 रुपये में फोन लेने के बाद बाकि रकम 18 या 24 महीने की ईएमआई पर देनी होगी। यदि आप ईएमआई पर Jio phone next को नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप सीधे 6,499 रुपये देकर फोन को खरीद सकते हैं। एक लंबे इंतजार के बाद Jio phone next की बिक्री का एलान हो गया है। Jio phone next को दिवाली के दिन से महज 1,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Jio phone next की वास्तविक कीमत 6,499 रुपये है। 1,999 रुपये में फोन लेने के बाद बाकि रकम 18 या 24 महीने की ईएमआई पर देनी होगी। यदि आप ईएमआई पर Jio phone next को नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप सीधे 6,499 रुपये देकर फोन को खरीद सकते हैं। जियोफोन नेक्स्ट प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। यह गूगल एंड्रॉइड द्वारा बनाया गया एक विश्व स्तरीय ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे खास तौर पर भारत के लिए बनाया गया है।कैसे होगी Jio phone next की बुकिंग जियो फोन नेक्स्ट की कीमत और बिक्री की तारीख का एलान तो हो गया है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इसकी बुकिंग कैसे होगी। Jio phone next के लिए आप जियो की वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके अलावा आप नजदीकी जियो स्टोर पर भी जा सकते हैं। Jio phone next को 7018270182 नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज करके भी बुक किया जा सकता है।Jio phone next के लिए प्लान Jio phone next के लिए कंपनी ने कई सारे प्लान भी पेश किए हैं। सबसे सस्ता प्लान 300 रुपये है जिसके साथ 5 जीबी डाटा और 100 मिनट की कॉलिंग मिलेगी। वहीं 450 रुपये वाले प्लान में रोज 1.5 जीबी डाटा मिलेगा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26