[t4b-ticker]

बीकानेर में मरीज के पेट से निकला अख़बार, फोटोज देखकर आप भी चौंक जाएंगे

– सर्जरी विभाग ने एक जटिल ऑपरेशन कर मरीज के पेट से निकाले अखबार के टुकड़े
– ऑपरेशन के बाद मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ
बीकानेर। बीकानेर जिले में एक शख्स के पेट से डॉक्टर मनोहर दंवा व उनकी टीम ने ऑपरेशन कर अख़बार बाहर निकाला है। संभवतया देश का यह पहला मामला होगा, जिसमें इतनी अधिक मात्रा में एक साथ अख़बार के टुकड़े किसी रोगी के पेट से बाहर निकला हो। मिली जानकारी के अनुसार रोगी के पेट में दर्द हुआ और दवा खाने पर भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली। ऐसे में रोगी गुरुवार को बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम के ट्रोमा सेंटर पहुंचा। यहां पर विशेषज्ञ सर्जन डॉ. मनोहर दवां ने अल्ट्रासाउंड और जांचे की तो पता चला कि रोगी आंत फट्टी हुई है और खून की कमी है। ऐसे में रोगी को खून चढ़ाकर फिर ऑपरेशन थियेटर में लेकर गए। यहां पता चला कि रोगी की आंत करीबन डेढ़ इंच फट्टी हुई और अमाशय में छेद भी है। छेद को चेक किया तो कचरा टाईप बाहर निकल रहा था। कचरे को बाहर निकाला तो पेट में तैरते हुए अख़बार के टुकड़े निकले। बताया जा रहा है कि यह मरीज जो हनुमानगढ़ का रहने वाला है इसकी उम्र 25 साल है और डोडा पोस्त का आदि है। मरीज का सफल ऑपरेशन करने वालो में डॉक्टर्स की टीम में डॉ. सुन्दर, डॉ. महिपाल, डॉ.तरूण व डॉ. नवीन।  ज्ञात रहे कि इससे पहले डॉ. मनोहर दवां ने कैंची, बाल, सरिया दरवाजे का हथा, गौज उल्टी साइड पित्त की थैली और पित्त की सबसे अधिक 7500+ पथरी इत्यादि निकाले हुए हैं।

इनका कहना है::
देश में संभवतया पहला ऐसा मामला है कि किसी रोगी के पेट से अखबार के टुकड़े निकले हो। फिलहाल मरीज स्वस्थ है। अगर कोई व्यक्ति पेट दर्द की समस्या से परेशान हो तो मरीज को तुरंत नजदीकी सर्जन को दिखाना चाहिए ताकि समय पर इलाज किया जा सके। अन्यथा लापरवाही का शिकार हो सकते हैं।
– डॉ. मनोहर दवां, एसोसिएट प्रोफेसर और गैस्ट्रो सर्जन

 

Join Whatsapp