Gold Silver

आप भी सचेत रहे: सडक़ से ऊपर उठे चैबर से टकराई मोटरसाइकिल, दो जने गंभीर घायल

बीकानेर। घर लौट रहे युवकों की बाइक सडक़ पर बने सीवर लाइन के चैम्बर के ढक्कन से टकरा गई, जिससे अनियंत्रित होकर बाइक पलट गई। बाइक सवार दोनों युवक गंभीर घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों ने पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया। दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार सुजानदेसर निवासी हेमन्त गहलोत (20) पुत्र पप्पूराम गहलोत एवं रोहित (22) पुत्र विष्णु कच्छावा बाइक से किसी दोस्त के घर से वापस अपने घर लौट रहे थे। मीरा बाई धोरा रोड पर सीवर लाइन का चैम्बर सडक़ से काफी ऊंचा था, जिससे बाइक टकरा गई। बाइक का स्टैंड चैम्बर के ढक्कन में अडऩे से बाइक सवार दोनों युवक उछल कर सडक़ पर गिर पड़े। इसके बाद दोनों युवकों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया। दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा बेहद खतरनाक तरीके से हुआ। बाइक सवार दोनों युवक उछल कर सडक़ पर करीब 50-50 मीटर की दूरी पर दोनों किनारे जा पड़े। राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुजानदेसर रोड पर सीवर लाइन का काम चल रहा है। सीवर लाइन के चैम्बर पूरी तरह से सही नहीं लगाए गए हैं। सीवर लाइन के चैम्बर सडक़ से काफी ऊंचाई पर हैं, जिससे आए दिन हादसे होते हैं। ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की।

Join Whatsapp 26